खपड़ैले मकान में लगी आग, गैस रिसाव से हुआ हादसा

OM PRAKASH RAWAT
oplus_0

खपड़ैले मकान में लगी आग, गैस रिसाव से हुआ हादसा

विंढमगंज। थाना क्षेत्र के धुमा गांव में बुधवार शाम करीब 5 बजे गैस रिसाव से बड़ा हादसा हो गया। सरकारी गल्ले की दुकान के पास स्थित गोरखनाथ पुत्र मुंशी राम के खपड़ैले मकान में अचानक आग लग गई।जानकारी के अनुसार, गोरखनाथ की पुत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिले गैस चूल्हे पर सेवई पका रही थी। तभी गैस पाइप से रिसाव होने लगा और अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि घबराकर घरवाले किसी तरह बाहर निकल आए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए लौहे की रॉड से सिलेंडर को बाहर निकाला और बालू व भीगे बोरे डालकर आग पर काबू पाया।इस हादसे में घर का पूरा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान रामप्रसाद यादव मौके पर पहुंचे।और पुलिस को भी सूचना दिया और बताया कि गोरखनाथ मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करता है।

आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है कि वह खपड़ैले छत की मरम्मत भी अभी नहीं करा पाएंगा। उन्होंने शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।घटना स्थल पर पूर्व प्रधान मुन्नालाल गौतम, अखिलेश, अवध कुमार, नरेश राम समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment