ओम प्रकाश रावत विंढमगंज
विंढमगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालयों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं के प्रस्तुतियों पर ताली की गड़गड़ाहट बजती रही विंढमगंज भारतीय इंटरमिडिएट कालेज में ध्वजारोहण प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने किया। वहीं सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया। सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान हर तरफ उल्लास छाया रहा।सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने निकाली झांकियां कंपोजिट विद्यालय बुटवेढवा , रामजी पब्लिक स्कूल समेत कई विद्यालयों ने रंग-बिरंगी झांकियों के साथ प्रभात फेरी निकाली। छोटे-छोटे बच्चों ने भारत माता और महापुरुषों की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कीं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनीं।झांकियों के साथ “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से पूरा नगर गूंज उठा। बच्चों का यह जोश देखने के लिए स्थानीय लोग मुख्य मार्गों के दोनों ओर खड़े होकर उनका उत्साहवर्धन करते नजर आए।वहीं आदर्श नगर स्थित प्ले स्कूल सीएससी बाल विद्यालय में नन्हे मुन्ने छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों का मन मोह लिया हर तरफ देशभक्ति गानों से क्षेत्र गुंज रहा था।