दुद्धी नगर पंचायत में हुए विकास कार्यो की जांच की उठी मांग 

OM PRAKASH RAWAT

दुद्धी नगर पंचायत में हुए विकास कार्यो की जांच की उठी मांग

एवीबीपी के संगठन मंत्री नरेंद्र कुमार शर्मा ने समाधान दिवस के दरमियान सीडीओ को सौंपा ज्ञापन

दुद्धी|एवीबीपी के संगठन मंत्री नरेंद्र कुमार शर्मा ने तहसील समाधान दिवस के दौरान सीडीओ जागृति अवस्थी को दुद्धी नगर पंचायत में हुए विभिन्न कार्यों की जांच की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा| उन्होंने सीडीओ को अवगत कराया कि नगर पंचायत दुद्धी में सड़क ,शौचालय ,नाली ,स्ट्रीट लाइट ,इंटरलॉकिंग ,रिबोर ,हैंडपम्प मरम्मत ,तालाबो का सुन्दरीकरण आदि के कार्यों की गुणवत्ता सहित आय व्यय में व्यापक तौर पर अनियमितताएं है दुद्धी नगर पंचायत में हुए समस्त कार्यों की जांच की मांग के साथ राजकीय इंटर कालेज में सरकार के समस्त व छात्र शुल्क के समस्त कोष द्वारा किये खर्च ,क्षेत्र में चल रहे बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जांच ,सहित सरकार द्वारा दिये गए क्षेत्र के सभी महाविद्यालयों में वितरित टैबलेट की भौतिक सत्यापन ,साथ ही विद्यालयो की भवन निर्माण वैध भूमि पर है या नही इन सभी बिंदुओं पर जांच की मांग उठाई है|

Share This Article
Leave a comment