आग तापने के दौरान झुलसी महिला कि मौत 

OM PRAKASH RAWAT
मृतिका का फाइल फोटो

आग तापने के दौरान झुलसी महिला कि मौत 

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज

मृतिका का फाइल फोटो

विंढमगंज थाना क्षेत्र के बुटवेढवा आदर्श नगर निवासी पुजा देवी उम्र 30 वर्ष पत्त्नी विजय कुमार पशु विभाग में कार्यरत हैं 12 दिन पहले आग तापने के दौरान बुरी तरह झुलस गईं थीं आज उनके पति ने बताया कि बनारस के निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे कि मंगलवार शाम अचानक सांस लेने में कठीनाई होने लगी और उसने दम तोड दिया ।अपने पिछे दो लड़की 2 वर्ष की एक बच्ची और 7 वर्ष की बच्ची को छोड़ गई। विजय ने बताया कि बहुत प्रयास किया किंतु पुजा को बचा न सका रो रो कर बुरा हाल है।

Share This Article
Leave a comment