तीन दिन बाद भी नहीं मिला किशोर का सुराग, SDRF ने खंगाला चप्पा-चप्पा

OM PRAKASH RAWAT

तीन दिन बाद भी नहीं मिला किशोर का सुराग, SDRF ने खंगाला चप्पा-चप्पा

विंढमगंज। थाना क्षेत्र के केवाल गांव में रविवार की शाम बंधी में डूबे किशोर आशीष यादव (उम्र 14 वर्ष) का तीसरे दिन मंगलवार शाम तक भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन के बावजूद बच्चे का पता नहीं चल पाने से परिजनों के साथ-साथ पूरे गांव में बेचैनी का माहौल है।

घटना के बाद से ही SDRF की टीम लगातार खोजबीन में जुटी हुई है। मंगलवार सुबह से टीम ने स्टीमर और विशेष गोताखोरी उपकरणों की मदद से बंधी के हर हिस्से को खंगाला। पानी की गहराई और कीचड़ होने के कारण तलाशी अभियान काफी चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन फिर भी टीम ने बंधी का चप्पा-चप्पा छान मारा। इसके बावजूद किशोर का कोई पता नहीं चल सका।तलाशी अभियान के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुटे रहे। सभी ग्रामीण इस उम्मीद में वहां डटे थे कि किसी भी क्षण आशीष का कोई सुराग मिल जाए। मौके पर मौजूद परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल था।तहसीलदार समेत प्रशासनिक अमला भी सुबह से लगातार मौके पर मौजूद रहा और पूरे बचाव कार्य की निगरानी करता रहा। पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी समय-समय पर SDRF टीम से तलाशी अभियान की जानकारी लेते रहे।शाम करीब पांच बजे टीम ने दिनभर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया। विंढमगंज थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि SDRF टीम को तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और मौसम भी प्रतिकूल है। उन्होंने कहा किअगर पानी के भीतर शव फंसा होगा तो पांच–छह दिन में स्वयं ऊपर आ जाएगा। फिलहाल सभी प्रयास निष्फल रहे हैं।तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग न मिलने से परिवार व ग्रामीणों में निराशा के साथ भारी चिंता व्याप्त है। अगले कदम को लेकर प्रशासन अब स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Share This Article
Leave a comment