विंढमगंज में श्याम महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया

OM PRAKASH RAWAT
oplus_0

विंढमगंज में श्याम महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया

 

विंढमगंज (सोनभद्र)। स्थानीय कल्याण मंडप परिसर में बुधवार को श्री श्याम परिवार, विंढमगंज द्वारा भव्य श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्ष और श्रद्धा के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री श्याम बाबा की आरती एवं दीप प्रज्वलन से हुई।

संकीर्तन के दौरान क्षेत्र के सैकड़ों श्याम भक्त भजनों की सुरधारा में झूमते और नाचते नजर आए। प्रसिद्ध भजन गायकों नम्रता करवा (मुंबई), संजना साँवरिया (रेणुकूट), श्याम सुंदर (गट्ट) और कृष्णा शर्मा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिनसे पूरा वातावरण श्याम नाम से गुंजायमान हो उठा।आयोजन समिति की ओर से भक्तों के लिए प्रसाद, नाश्ते एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया गया था।शाम को भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लेकर श्री श्याम बाबा के जयकारों से पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया।कार्यक्रम में

oplus_0

छत्तीसगढ़, झारखंड, बंगाल सहित कई राज्यों से आए अतिथि गणों की उपस्थिति ने आयोजन की भव्यता को और भी बढ़ा दिया।इस अवसर पर अविनाश अग्रवाल, उदय जायसवाल, विनोद अग्रवाल,संजीव अग्रहरी उर्फ लट्टू, संतोष जायसवाल, शिव अग्रवाल, पप्पू गुप्ता, सुनील गुप्ता, नंदलाल केसरी, रूपेश केसरी, टिंकू जायसवाल और शालू जायसवाल सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment