बहुजन पार्टी की समीक्षा बैठक संपन्न
राज मिलन पंचायत भवन में संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा

दुद्धी (सोनभद्र):
आज राज मिलन पंचायत भवन में बहुजन पार्टी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मिर्जापुर मंडल कोऑर्डिनेटर श्री भीम राजभर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बड़े भैया श्री संजय कुमार गौड़ ने की।बैठक में संगठन की मजबूती, बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने, तथा आने वाले राजनीतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।इस अवसर पर रामविचार गौतम, संदीप कुमार भारती, बाबूराम प्रजापति, मनोज कुमार (इंजीनियर), हरे कृष्णा, मुख्य देव बौद्ध, जिला अध्यक्ष माननीय बी. सागर, पन्नालाल जी, राज मिलन प्रधान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।
