घिवही में इनोवा व बाइक की आमने-सामने टक्कर, बीडर निवासी दंपती गंभीर घायल

OM PRAKASH RAWAT
Oplus_16908288

घिवही में इनोवा व बाइक की आमने-सामने टक्कर, बीडर निवासी दंपती गंभीर घायल

विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के घिवही स्थित लाइन होटल के सामने शनिवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सामने से आ रही इनोवा कार और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई।इस दुर्घटना में बीडर निवासी रामचंद्र पनिका व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों विंढमगंज के केवाल गांव में अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे कि इसी दौरान यह हादसा हो गया।घटना की सूचना मिलते ही आज़ाद समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अमरेश कुमार मौके पर पहुंचे और तत्काल 108 एंबुलेंस व 112 पुलिस टीम को कॉल कर घायलों को अस्पताल भिजवाया।टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a comment