विंढमगंज थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह अपने दल के साथ आदिवासी गरीब परिवारों के बीच पहुँचकर मनाई दीपावली

OM PRAKASH RAWAT
Oplus_16908288

विंढमगंज थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह अपने दल के साथ आदिवासी गरीब परिवारों के बीच पहुँचकर मनाई दीपावली

थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह अपने दल के साथ आदिवासी परिवारों को मिष्ठान वितरित करते हुए।

विंढमगंज, सोनभद्र।
दीपावली के पावन पर्व पर थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह अपने दल के साथ क्षेत्र के आदिवासी एवं गरीब परिवारों के बीच पहुँचे और मिष्ठान वितरित कर दीपावली का त्योहार मनाया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि त्योहार की असली खुशी मिलजुल कर मनाने में है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शराब जैसी बुराइयों से दूर रहें और अपने बच्चों को पढ़ाई–लिखाई के लिए प्रेरित करें, ताकि वे समाज में आगे बढ़ सकें।
पुलिस टीम की इस मानवीय पहल की स्थानीय ग्रामीणों ने सराहना की और प्रभारी निरीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share This Article
Leave a comment