सड़क किनारे मांस का अवशेष फेंकने से बदबू, राहगीर हो रहे परेशान

OM PRAKASH RAWAT

सड़क किनारे मांस का अवशेष फेंकने से बदबू, राहगीर हो रहे परेशान

बोरा में अवशेष मांस सड़क किनारे फेका गया है दुर्गंध से राह गिर परेशान

विंढमगंज। यदि आप विंढमगंज से कोन की ओर सफर कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। मात्र तीन किलोमीटर की दूरी तय करते ही एक ऐसा इलाका आता है जहाँ चारों ओर दुर्गंध फैली हुई है। सड़क किनारे बोरे में भरकर मुर्गे या अन्य मांस के अवशेष फेंके जा रहे हैं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस दुर्गंध के कारण कई बार लोगों को उल्टी तक आने लगती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कचरा लंबे समय से सड़क किनारे डाला जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग मौन है।

राहगीरों ने प्रशासन से मांग की है कि इस गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और सड़क किनारे सफाई की उचित व्यवस्था की जाए।

Share This Article
Leave a comment