आगामी दीपावली, धनतेरस, भाई दूज व डाला छठ जैसे प्रमुख पर्वों के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर विंढमगंज थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने की। उन्होंने कहा कि सभी पर्व सौहार्द, शांति और आपसी भाईचारे के साथ मनाए जाएं। किसी भी प्रकार की अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें।पुलिस द्वारा मुर्गा व मांस की दुकानों को त्योहारों के दौरान पर्दा लगाकर संचालित करने की हिदायत दी गई, ताकि धार्मिक भावनाओं का सम्मान बना रहे।इस उप निरीक्षक सुनील राय, विरेंद्र गुप्ता, अभिषेक प्रताप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि,गरीबा पाल ग्राम प्रधान, मुन्नू, मु. शब्बीर (हरपुरा), राम किशुन गौंड, मनीष कुमार, सूरज प्रसाद, विनोद कुमार गुप्ता, ओम रावत, श्रवण कुमार, यदुनाथ प्रधान, प्रभात कुमार, रामप्रसाद यादव, सुरेंद्र कुमार पासवान (ग्राम प्रधान)राकेश केशरी, प्रभात कुमार,मुन्नालाल गौतम (पुर्व प्रधान) विनोद कुमार (वीडीसी), अजय केशरी, सरजू प्रसाद यादव, अमरेश कुमार, विजय सिंह, कृपा शंकर, पप्पू यादव, राकेश केशरी, सत्येन्द्र कुमार, हृदय नारायण सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।