विंढमगंज में माँ काली पीठ दुर्गा पूजा पंडाल में पहुँचीं नगर पालिका अध्यक्षा रूबी प्रसाद, भंडारे के लिए दी ₹11,000 की सहयोग राशि
विंढमगंज। माँ काली पीठ दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित भव्य दुर्गा पूजा पंडाल में कल रॉबर्ट्सगंज नगर पालिका की अध्यक्षा श्रीमति रूबी प्रसाद का आगमन हुआ। उनके साथ दुद्धी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड़ भी उपस्थित रहे।दोनों अतिथियों ने श्रद्धापूर्वक माँ दुर्गा की आरती एवं पूजन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर रूबी प्रसाद ने भंडारे के लिए ₹11,000 की सहयोग राशि देने तथा मंदिर परिसर में बड़ा गेट बनवाने की घोषणा की। उनके इस संकल्प से समिति के पदाधिकारी एवं श्रद्धालु अत्यंत उत्साहित हुए और उनका आभार व्यक्त किया।पूरे आयोजन में समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं, माँ काली पीठ में चल रहे दुर्गा उत्सव में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन-पूजन कर माँ का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।