काली मंदिर के सामने से मोटरसाइकिल चोरी, पुलिस जांच में जुटी
विंढमगंज, सोनभद्र।
काली मंदिर विंढमगंज पान दुकान के सामने से सोमवार 29 सितम्बर की दोपहर एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई। सोनडीहा, गढ़वा निवासी सुखाडी ठाकुर पुत्र गणेश ठाकुर ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उनकी मोटरसाइकिल (UP 64 AR 6895, ब्रांड स्प्लेंडर) लगभग 2 बजे चोरी हो गई।शिकायतकर्ता ने बताया कि वह गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर कुछ काम के लिए गए थे। थोड़ी देर बाद लौटने पर गाड़ी गायब मिली। आसपास खोजबीन करने पर भी वाहन का कोई सुराग नहीं मिला।उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित ने यह भी बताया कि गाड़ी उनके भाई राजेश कुमार के नाम से दर्ज है। फिलहाल विंढमगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।