भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

OM PRAKASH RAWAT

भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

स्थानीय थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज में वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्रों तथा विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय का संचालन कर रहे राजेश कुमार तिवारी ने किया। इसके बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सभी मेधावी छात्रों को बधाई दी और अन्य बच्चों को भी मेहनत कर विद्यालय तथा माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।बोर्ड परीक्षा में मेधावी छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट:प्रथम: दीपा कुमारी (पुत्री राकेश पासवान) – 68.20%द्वितीय: सविता कुमारी (पुत्री संतोष कुमार यादव) – 67.40%तृतीय: गुंजा कुमारी (पुत्री अशोक कुमार) – 66.80%हाई स्कूल:प्रथम: खुशबू कुमारी (पुत्री संजय कुमार) – 88.33%द्वितीय: युवराज कुमार (पुत्र संजय कुमार) – 87.16%तृतीय: कमलेश कुमार (पुत्र राम किशोर) – 85%विज्ञान प्रदर्शनी में विशेष उपलब्धियां राजीव कुमार गुप्ता एवं शौर्य (पुत्र जितेश कुमार गुप्ता): प्रदूषण से विद्युत ऊर्जा में बदलने वाला यंत्रअंश कुमार (कक्षा 9, पुत्र महेंद्र प्रसाद गुप्ता) एवं प्रतीक कुमार (कक्षा 9, पुत्र सीताराम): कार्बन प्रदूषण शोध यंत्रशिव मिलन (कक्षा 10, पुत्र प्रमोद साहब): कृषि लाभदायक यंत्रशिवांगी रानी (कक्षा 10, पुत्री शशि प्रकाश): मानव नेत्र का भाग मॉडल इन सभी छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं पत्रकार बंधुओं द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार, शिक्षकगण – नंदकिशोर सिंह, अजीत चौरसिया, राजेश कुमार द्विवेदी, अनिल विश्वकर्मा, अलगू सिंह, अखिलेश चंद्र द्विवेदी, अनिल कुमार दुबे, विजय नारायण यादव, उदित नारायण, रत्नेश कुमार सिंह, दिनेश मणि त्रिपाठी, विरेंद्र कुमार, सुमन गुप्ता, ओमप्रकाश, संजय गुप्ता (प्रधान प्रतिनिधि), नंदकिशोर गुप्ता सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment