पोखरा में डूबने से युवक की मौत, गांव में मातम

OM PRAKASH RAWAT

पोखरा में डूबने से युवक की मौत, गांव में मातम

 

अरूण शर्मा की रिपोर्ट कचनरवा

कोन। कचनरवा पंचायत के बेसाहुखाड़ी टोला निवासी रघुनाथ उरांव पुत्र स्व. दिना उरांव) की सोमवार दोपहर पोखरा में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दीनानाथ नहाने के लिए पोखरा गए थे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए।पास ही गाय चरा रहे एक व्यक्ति ने घटना देख शोर मचाया। हल्ला सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें खोजने लगे, लेकिन वे पानी में समा गए। सूचना पर प्रशासन भी पहुंचा और पोखरा में गहनता से छानबीन की गई। इसके बाद दीनानाथ को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share This Article
Leave a comment