विंढमगंज थाना अध्यक्ष शेषनाथ पाल का विदाई समारोह, नए थाना प्रभारी का स्वागत

OM PRAKASH RAWAT
Oplus_16777216

विंढमगंज थाना अध्यक्ष शेषनाथ पाल का विदाई समारोह, नए थाना प्रभारी का स्वागत

विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज थाना अध्यक्ष शेषनाथ पाल के स्थानांतरण पर मंगलवार को थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय पत्रकार, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद रहे।समारोह में शेषनाथ पाल को अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। मौके पर मौजूद समाजसेवियों ने कहा कि शेषनाथ पाल ने अपने कार्यकाल में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य किया तथा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सराहनीय योगदान दिया। उनका योगदान स्थानीय लोगों द्वारा हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि जहां भी शेषनाथ पाल अपनी सेवाएं देंगे, वहां भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाएंगे।इसी दौरान नए थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से परिचय प्राप्त किया और सहयोग की अपेक्षा जताई।इस अवसर पर उपनिरीक्षक सुनील राय, शाहिद खान, कौशल कुमार, पत्रकार प्रभात कुमार, वीरेंद्र गुप्ता, सुमन गुप्ता, ओम प्रकाश रावत, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता, राजू गुप्ता सहित थाना स्टाफ और अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment