धुमा गांव में आदर्श नव युवक कमेटी की बैठक, दुर्गा पूजा को लेकर समिति गठित

OM PRAKASH RAWAT

धुमा गांव में आदर्श नव युवक कमेटी की बैठक, दुर्गा पूजा को लेकर समिति गठित

विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के धुमा गांव स्थित पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को आदर्श नव युवक कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता दिनेश पाल व शिव कुमार यादव ने संयुक्त रूप से की।बैठक में सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा के सफल आयोजन हेतु समिति का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष मुसाफिर भारती, उपाध्यक्ष विजय पाल, सचिव दिनेश पाल, कोषाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, संचालक मंत्री शिव कुमार यादव, राधामोहन शरण, जवाहिर अगरीया तथा व्यवस्थापक के रूप में रघुनाथ प्रसाद, अशोक यादव, अरविंद पाल, कृष्ण कुमार, मंगरू राम, अनिल कुमार, प्रेमचंद यादव, राज कुमार भारती को जिम्मेदारी सौंपी गई।निर्णय लिया गया कि इस बार मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी तथा श्रद्धालुओं के लिए प्रोजेक्टर पर्दे पर रामायण का प्रदर्शन भी किया जाएगा।बैठक में शिव कुमार यादव, मुसाफिर भारती, कामेश्वर प्रसाद, रघुनाथ प्रसाद, मिथलेश कुमार, विजय पाल, अनिल कुमार, राधेश्याम, जवाहीर, हीरालाल गौड़, कृष्ण कुमार, मंगरू राम, प्रेमचंद यादव, अरविंद पाल, दिनेश पाल, विनोद पाल, कैलाश, रामनाथ, होती लाल, महेंद्र, सुखाड़ी, जितेंद्र कुमार, रामानंद, अशोक, हरवंश यादव, विद्यासागर, संजय कुमार, राम औतार, मोतीलाल गौड़, रामदास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment