विंढमगंज में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

OM PRAKASH RAWAT
oplus_0

विंढमगंज में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

विंढमगंज। स्थानीय थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने की।बैठक में विभिन्न गांवों के प्रधान, ग्रामीण और मंदिरों के पुजारी शामिल हुए। सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और परंपरागत ढंग से धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।

इस दौरान सड़क पर गाय बांधने पर प्रतिबंध, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और नए कार्यक्रमों पर पाबंदी की बात कही गई। साथ ही डिजे व साउंड सिस्टम को निर्धारित नियमों के अनुसार बजाने का निर्देश दिया गया।बैठक में उपनिरीक्षक शाहिद खान, सुनील कुमार राय, कौशल कुमार सिंह सहित बुटवेढवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता, दीवार बाबा मंदिर के पुजारी वेद मनमोहन दास ब्रह्मचारी, काली मंदिर के पुजारी बबलू तिवारी, अशोक जायसवाल, सुमन गुप्ता, यदुनाथ प्रधान, दिनेश यादव प्रधान, सुरेंद्र पासवान प्रधान, निरंजन सोनी, राकेश पासवान, जय मौर्य, पूर्व ग्राम प्रधान मुन्ना लाल भारती, दीपक कुमार, संजय कुमार, ओम रावत, विनोद जायसवाल, राजीव कुमार, शिवनाथ यादव, अमरेश चंद, उमाशंकर प्रजापति, राम प्रसाद, अनिल यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment