विंढमगंज में श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ जीवित्पुत्रिका व्रत

विंढमगंज। थाना क्षेत्र में जीवित्पुत्रिका व्रत (जितिया) बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। संतान की लंबी उम्र, सुख और समृद्धि की कामना के लिए माताओं ने निर्जला उपवास रखते हुए भगवान जिमूतवाहन की पूजा-अर्चना की और कथा सुनी।मां काली मंदिर, हनुमान मंदिर, रामलीला फड़, शिव मंदिर आदर्श नगर सहित अन्य स्थानों पर महिलाओं ने विधि-विधान से व्रत किया और अगले दिन पारण
