तीन बच्चों को सुरक्षित सुपुर्द कराया ग्रामीणों ने
विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह कोन मोड़ के पास तीन छोटे बच्चे घूमते हुए संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। समाजसेवी लक्ष्मण मौर्य ने बच्चों से पूछताछ की तो एक बच्ची ने बताया कि वे लोग दुध्दी अपनी नानी के यहां घूमने जा रहे थे।चूंकि तीनों ही बच्चे बेहद कम उम्र के थे, इसलिए ग्रामीणों ने उनके बताए पते की जानकारी जुटाई। बच्चों ने अपना नाम और घर झारखंड राज्य के थाना नगर उंटारी अंतर्गत गांव दुसैया बताया। तत्पश्चात गांव के मुखिया से संपर्क कर परिजनों को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही परिजन विंढमगंज पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने बच्चों को सुरक्षित रखा हुआ था। बच्चों की पहचान इस प्रकार हुई—रागिनी कुमारी, 8 वर्ष, पिता सुरज भुइंया,संदीप कुमार, 5 वर्ष, पिता सुरज भुइंया,अदिति कुमारी, 10 वर्ष, पिता अर्जून भुइंया सभी निवासी गांव दुसैया, थाना नगर उंटारी, झारखंड तीनों बच्चे बिना बताए घर से निकल गए थे। बाद में परिजन उन्हें सकुशल अपने साथ ले गए।मौके पर उपस्थित छात्र नेता अमन जायसवाल ने कहा कि छोटे बच्चों का अकेले निकल जाना खतरनाक हो सकता है। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों की देखभाल पर विशेष ध्यान दें। मौके पर राजन गुप्ता, विवेक कुमार, राजेश कुमार यादव, नंदलाल कुमार, अर्जून राम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।