सुई चट्टान में जमीन कब्जे की कोशिश पर बवाल, असलहाधारी बाउंसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

OM PRAKASH RAWAT

सुई चट्टान में जमीन कब्जे की कोशिश पर बवाल, असलहाधारी बाउंसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

विंढमगंज (सोनभद्र),

थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलवार के राजस्व गांव सुई चट्टान में शनिवार की शाम जमीन पर कब्जा करने को लेकर भारी विवाद हो गया। लगभग आधा दर्जन असलहाधारी बाउंसरों के साथ पहुंचे लोगों ने जब खेत में खड़ी अरहर और मक्का की फसल को ट्रैक्टर से जोतवाना शुरू किया, तो गांव में तनाव फैल गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र यादव द्वारा वर्षों से जोत-कोड़ की जा रही भूमि पर जबरन कब्जा करने का प्रयास विनय श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव सहित अन्य के द्वारा किया गया। इस दौरान गांव में भारी नोकझोंक और तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न हो गया।

सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन और नायब तहसीलदार की मौजूदगी में स्थिति को नियंत्रित किया गया। किसान सुरेंद्र यादव की तहरीर पर विंढमगंज पुलिस ने संबंधित आरोपियों के विरुद्ध धारा 106/25, 352, 351(3), 324(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है।फुलवार ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने बताया कि, “1990 के दशक में हुए भू-सर्वे के दौरान अधिकारियों की मिलीभगत से जमीन के कागजात में भारी हेराफेरी की गई थी। वास्तविक उपयोगकर्ता और कागजी स्वामित्व में असंतुलन के कारण यह विवाद उपजा है।”वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल ने कहा कि, “क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। किसी भी अप्रिय घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

Share This Article
Leave a comment