सोनभद्र के फुलवार गांव में असलहाधारियों का आतंक, आदिवासियों की फसल जोत कर किया बर्बाद


विंढमगंज (सोनभद्र), शनिवार।
थाना क्षेत्र के फुलवार गांव स्थित सुई चट्टान टोला में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब असलहों से लैस दबंगों ने आदिवासियों की पट्टे की जमीन पर जबरन ट्रैक्टर चलवा दिया और खेतों में खड़ी अरहर, तिल व मक्का की फसल को नष्ट कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराह्न करीब तीन बजे एक कार में सवार होकर आठ लोग पहुंचे, जिनमें तीन असलहाधारी थे और काले कपड़े पहने हुए थे। उनके साथ आए चार ट्रैक्टर पहले से मौके पर मौजूद थे, जिससे वे सीधे आदिवासी किसानों की जमीन जोतने लगे।डर और आतंक के माहौल में मौके पर पहुंचे स्थानीय आदिवासी कुछ बोल भी नहीं सके और सहमे हुए स्थिति को देखते रहे। घटना की जानकारी तुरंत विंढमगंज थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी शेषनाथ पाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके पर मौजूद कई लोगों को हिरासत में लिया।पीड़ित आदिवासियों ने बताया कि यह अतिक्रमण मंगरू भुइया की पट्टे की जमीन और चंद्रिका यादव के कब्जे की भूमि पर हुआ है, जहाँ करीब 10 बिस्वा क्षेत्रफल में लगी फसल को बर्बाद कर दिया गया।थाना प्रभारी बोले – हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ थाना प्रभारी शेषनाथ पाल ने बताया कि मौके पर मौजूद कुछ युवक काले कपड़े पहने बॉक्सर थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वे किसकी सुरक्षा में वहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।”उम्भा कांड” जैसी वारदात की आशंका, तनाव का माहौलइस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने इसे घोरावल के उम्भा कांड (2019) जैसी घटना की आशंका के रूप में देखा है, जब भूमि विवाद में 11 आदिवासियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।