मीट, मछली के अपशिष्ट पदार्थों से आ रही दुर्गंध भीषण गर्मी में बीमारी फैलने की आशंका

OM PRAKASH RAWAT

मीट, मछली के अपशिष्ट पदार्थों से आ रही दुर्गंध भीषण गर्मी में बीमारी फैलने की आशंका

मीट मछली मुर्गा के फेके गए अपशिष्ट से आ रही दुर्गंध से नगर वासियों का जीना हुआ दुश्वार

 

दुद्धी,सोनभद्र।दुद्धी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 स्टेशन रोड के किनारे गैस एजेंसी के पास कई स्थानों पर फेंके गए अपशिष्ट पदार्थो से आ रही दुर्गन्ध से वार्डवासियो को जीना मुश्किल हो गया हैं।इन दिनों भीषण गर्मी भी पड़ रही है। फेंके गए अपशिष्ट पदार्थो की साफ -सफाई के लिए नगरवासियों ने सभासद सहित अन्य लोगों से गुहार लगाई लेकिन समाचार लिखें जाने तक समाधान नही हो सका था।जिस तरह दुर्गन्ध फ़ैल रही हैं उससे हैजा, कालरा जैसी गंभीर बीमारियां फैलने की भी आशंका जतायी जा रही हैं। वार्ड वासी राम सुंदर हवाई ,रमेश पटेल राजेश गुप्ता संदीप उर्फ छोटू शिवदत्त ,महेंद्र भोला पनिका, रामू आदि का आरोप हैं कि नगर के कुछ मीट, मछली मुर्गा व्यवसाइयों द्वारा रात के अँधेरे मीट मछली मुर्गा बकरे की अवशेष पदार्थो को फेंक देते हैं जो सड़ जाने के बाद दुर्गन्ध दे रहा हैं तथा फेंके गए मीट, मछली के अपशिष्ट पदार्थो को खाने के बाद कुत्ते भी बच्चों को दौड़ा ले रहे हैं, यहां तक कि कई लोग कुत्ते के काटने से बचते बचते बचे हैं। नगर पंचायत के वार्ड वासियों ने नगर पंचायत से मांग की हैं कि अपशिष्ट पदार्थो की साफ-सफाई कराते हुए मीट, मछली व्यवसाइयों को निर्देशित किया जाय कि अपशिष्ट पदार्थो को रिहायशी क्षेत्र में न फेंका जाय। और नगर वासियों की इस समस्या का ख्याल रखा जाए की घनी बस्ती के बीच में कहीं भी अपशिष्ट पदार्थ मछली मुर्गा का ना फेंका जाए,

Share This Article
Leave a comment