
Upendra Tiwari Duddhi
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत रामलीला खेल मैदान पर पहली बार तीन दिवसीय महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन मेजर ध्यानचंद हॉकी स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में जबरदस्त संघर्ष पूर्ण मुकाबले के बीच दूसरे दिन के खेले गए हॉकी खेल में प्रयागराज व भदोही की टीम वाराणसी की दोनों टीम को शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। कल बुधवार को भदोही व प्रयागराज के बीच महिला हॉकी खेल का रोमांचक जबरदस्त प्रदर्शन होगा। बुधवार को शाम 4:00 बजे फाइनल मुकाबला दोनों टीम के बीच में खेला जाएगा। शानदार कार्यक्रम का संयोजन मेजर ध्यानचंद हॉकी स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष निरंजन कुमार जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार अग्रहरी ,सचिव संदीप कुमार तिवारी,कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार कुशवाहा, संरक्षक मंडल अमरनाथ जायसवाल, शिव शंकर प्रसाद गुप्ता, विंध्यवासिनी प्रसाद, जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, सहित सुधीर कुमार संदीप कुमार मुजीब खान आदि लोग मौजूद रहें।