डॉ. मनोज कुमार मरकाम बने चिकित्साधिकार
ओम् प्रकाश रावत विंढमगंज

विंढमगंज थाना क्षेत्र के घिवही निवासी डा.मनोज कुमार मरकाम पुत्र भीम सिंह का चयन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उतर प्रदेश द्वारा चिकित्सा अधिकारी के पद पर हुआ है। दुद्धी ब्लाक के विंढमगंज घिवही के मूल निवासी डा. मनोज कुमार मरकाम ने प्रारंभिक शिक्षा हाइस्कूल और इंटरमीडिएट जेम्स डी सी सी मिशन स्कूल घिवही से किया तपश्चात बीएसी भावरावदेवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी से करते हुए मेडिकल की तैयारी करते हुए दुसरे प्रयास ही 2014 में सीपीएमटी क्वालिफाइड कर राजकीय मेडिकल कॉलेज (आगरा यूनिवर्सिटी)बी.एच एम.एस. में दाखिल लिया और इंटर्नशिप सप्रू तेज बहादुर हॉस्पिटल प्रयागराज ( जिला अस्पताल) से 5.1/2 साल की डॉक्टर की डिग्री 2020 में प्राप्त कर सकुशल पांच साल अपने क्षेत्र में अपनी निजी क्लीनिक में सेवा दे रहे थे। उन्होंने अपने चयन का श्रेय अपने पिता, माता के साथ ही शुभचिंतकों को दी। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन हो तो किसी भी सफलता को हासिल किया जा सकता है और कहां की शासन उन्हें जहां भी तैनात करेगा वह पूरे मनोयोग से कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। वहीं ईस्ट मित्र बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं।
