अनु०जाति अनु०जनजाति एकता मंच का हुआ गठन 

OM PRAKASH RAWAT

अनु०जाति अनु०जनजाति एकता मंच का हुआ गठन

विंढमगंज थाना क्षेत्र के मेदनीखाड गांव में पुर्व प्रधान मुन्ना लाल गौतम के आवास पर एक बैठक रखी गई। जिसमें एसी-एसटी एकता मंच की कार्यकारिणी सदस्यों की गठित की। बैठक में युवाओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए टीम भावना से सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया।जिसमें मुन्ना लाल गौतम को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया। उपाध्यक्ष सुनील भारती,कमलेश कुमार भुइंया, उपाध्यक्ष एड. संतोष कुमार गोंड,कोषाध्यक्ष रवि कुमार, महामंत्री अमरेश कुमार भारती, संगठन मंत्री विजय कुमार आयाम, संरक्षक सुरेश देहाती,मनोज भारती , राजकुमार भारती, कार्यकारणी सदस्य सुनील कुमार, महेंद्र भुइंया,संजय भुइंया,डा.भरतलाल,मंजेश, नंदलाल, जितेंद्र भारती,विजय कुमार, सुरेंद्र प्रताप, डॉ. राजकुमार,अन्तु राव, सुभाष भारती,अनील कुमार, राजीव रंजन, अभिषेक गौतम, राजेश तेजू,लोकमन,फुदल राम,आदि संरक्षक राजेश रावत ने कहा कि कन्या, बाल विवाह, बाल मजदूरी, नशा मुक्ति के बारे में कहा कि आज का युवा नशे की तरफ आकर्षित हो रहा है। इस कारण समाज का उत्थान नहीं हो रहा है। बैठक में अनुसूचित जाति जनजाति के हित में बने नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्णय लिया गया है हम सभी लोग अपने समाज के उत्थान के लिए संगठित होकर कार्य करने का संकल्प लिए इस बैठक के बाद अन्य क्षेत्रों के एससी, एसटी के लोगों को एकता मंच में जोड़ने का कार्य करेंगे । इस बैठक में दर्जनों लोग मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment