स्टेटस में जाति सूचक शब्द लिखने पर युवक ने मांगी माफी

विंढमगंज थाना क्षेत्र के घिवही गांव के एक युवक द्वारा जातिगत अपशब्द टिप्पणी करने पर एसी एसटी के लोगों में आक्रोश।प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुज कुमार पनिका अपने मोबाईल के स्टेट्स में अम्बेडकर जी का तस्वीर लगाया था तथा अम्बेडकर जी की जयंती मनाने के सम्बन्ध में कुछ शब्द समर्थन के लिए लिखा था जिस पर दीपक शर्मा पुत्र रमेश शर्मा ग्राम घिवही के द्वारा अभद्र टिप्पणी किया गया। अनुज पनिका अम्बेडकर विचारधारा से सम्बन्ध रखता है, एसी एसटी समाज के लिए अपशब्दों का प्रयोग करके लज्जित किया विंढमगंज थाना में युवक दिपक को बुलाया गया तो दिपक अपनी ग़लती को मानते हुए दुबारा ऐसा नहीं होगा सब के सामने हाथ जोड़ कर माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ ।इस मौके पर रामनारायण शर्मा , मुन्ना लाल गौतम, अमरेश भारती, प्रमोद भारती, जितेंद्र भारती सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।