एक सप्ताह से जले ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से स्थानीय उपभोक्ताओं में रोश।

OM PRAKASH RAWAT

एक सप्ताह से जले ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से स्थानीय उपभोक्ताओं में रोश।

Om prakash kumar/wyndhamganj

विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैयाडिह के लैंपस मोड चौराहे पर लगा 10 के वी का ट्रांसफार्मर बीते एक सप्ताह से जला पड़ा है जिसके कारण स्थानीय बिजली उपभोक्ताओं में रोश व्याप्त है बिजली उपभोक्ता राजाराम यादव ने आज सुबह जले हुए ट्रांसफार्मर के पास स्थानीय लोगों को एकत्रित करके आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों की घोर लापरवाही का नतीजा है कि बीते एक सप्ताह से जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका है जिसके कारण इस ट्रांसफार्मर से विद्युत कनेक्शन लिए उपभोक्ताओं को रात्रि में अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है वही जब बिजली विभाग के जे ई से फोन पर ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए बात करना चाहा गया तो वह फोन रिसीव करना भी मुनासिब नहीं समझते हैं वही संविदा कर्मी संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि 10 के वी का ट्रांसफार्मर जो जला पड़ा है नया ट्रांसफार्मर आने का इंतजार किया जा रहा है दो-तीन दिन के अंदर उक्त ट्रांसफार्मर को बदल दिया जाएगा आज सुबह आक्रोश व्यक्त करने वालों में कुलदीप राम नागेंद्र राम अर्जुन बिन्द अखिलेश विनोद राजेंद्र जोगेंद्र राजेश गुप्ता मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment