शांति लाज के सामने से स्पलेंडर बाइक पर चोरों ने किया हाथ साफ

OM PRAKASH RAWAT

शांति लाज के सामने से स्पलेंडर बाइक पर चोरों ने किया हाथ साफ

 

दुद्धी| स्थानीय कस्बे के वार्ड नं 8 में शांति लाज के सामने खड़ी एक बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया | घटना साढ़े 5 बजे शाम की बताई जा रही है | 

जानकारी के अनुसार श्रीराम पुत्र रामस्वार्थ निवासी कुदरी थाना विंढमगंज अपने काली रंग की स्प्लेंडर बाइक से किसी काम से दुद्धी क़स्बा आया था ,उसकी बाइक शांति लाज के समीप खड़ी कर सामान लेने किसी दुकान में घुसे की उसी समय लोंगो की नजर से बचते हुए कथित चोर ने बाइक उड़ा दी|बता दे कि इस समय कस्बे में चोर सक्रिय हो गए है जो आये दिन छिट फुट घटनाओं को अंजाम दे रहे थे कि आज बड़ा हाथ साफ कर दिया|

Share This Article
Leave a comment