मानव तस्करी रोधी इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई व चाईल्ड लाईन के संयुक्त टीम द्वारा मानव तस्करी एवं बाल भिक्षा वृत्ति की रोकथाम हेतु चलाया गया विशेषज्ञ जागरूकता एवं रेस्क्यू अभियान*

OM PRAKASH RAWAT

मानव तस्करी रोधी इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई व चाईल्ड लाईन के संयुक्त टीम द्वारा मानव तस्करी एवं बाल भिक्षा वृत्ति की रोकथाम हेतु चलाया गया विशेषज्ञ जागरूकता एवं रेस्क्यू अभियान*

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में जनपद में मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 18-10-2024 को थाना मानव तस्करी रोधी इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई व चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट के संयुक्त टीम द्वारा थाना ओबरा अन्तर्गत कस्बा सहित विभिन्न स्थानो पर मानव तस्करी एवं बाल भिक्षा वृत्ति रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान तीन नाबालिक बच्चो को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराया गया।
इस दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि बाल भिक्षा वृत्ति,बाल तस्करी से मुक्त कराये गये पात्र बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजनान्तर्गत लाभान्वित कराया जायेगा जिससे बच्चों सुरक्षा एवं शिक्षा से जोडा जा सके।
नीलू यादव व धनन्जय यादव द्वारा बताया गया कि बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण से सम्बंधित सूचना तत्काल चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर (1098) या सम्बंधित थानो पर सूचित कर सकते है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टण्डन द्वारा बताया गया कि यह विशेष जागरूकता एवं रेस्क्यू अभियान जनपद स्तर पर मिशन शक्ति फेज-5.0 के अन्तर्गत संयुक्त टीम द्वारा चलाई जा रही है।
रेस्क्यू टीम मे जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ डब्ल्यू शेषमणि दुबे, चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर नीलू यादव,केस वर्कर अनिल यादव , थाना मानव तस्करी रोधी इकाई से मुख्य आरक्षी धनन्जय यादव,मंजित पटेल आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment