एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध, बड़ी संख्या में सड़कों में उतरे लोग

OM PRAKASH RAWAT

एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध, बड़ी संख्या में सड़कों में उतरे लोग

 

विंढमगंज सोनभद्र एससी, एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर के विरोध में बड़ी संख्या में बसपा और अन्य दलित संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकाला। आजाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को आरक्षण में वर्गीकरण की व्यवस्था लागू ना लागू करने की मांग की है। वहीं राजा बरियार शाह आदिवासी समिति ने भी अपना समर्थन दिया कई जगहों से पहुंचे थे लोग दुद्धी में प्रदर्शनकारियों और बसपा कार्यकर्ता एक साथ सड़को पर आगे बढ़ते नजर आए और नारेबाजी किए। दुद्धी क्रिकेट खेल मैदान दुद्धी से दुद्धी तहसील मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते नजर आए और तहसील मुख्यालय पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हुए । राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपे । दुद्धी तहसील मुख्यालय पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे । इस मौके पर सुरेंद्र पासवान, रमेश चंद्र सिंह कुशवाहा,अमरेश भारती, मुन्ना लाल गौतम, सुभाष, राजेश, सुरेंद्र,सुनिल, सत्यानंद,विजय पासवान, बिनोद गोंड, संतोष, कमलेश,दुद्धी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज एमपी सिंह सहित पुलिस बल और पीएसी बल को तैनात रहे ।

Share This Article
Leave a comment