विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर हुई बैठक
विंढमगंज थाना क्षेत्र केवाल पंचायत भवन के प्रांगण में राजा बरियार शाह आदिवासी समिति के तत्वाधान में बैठक रखी गई थी जिस बैठक में आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने हेतु चर्चा की गई और कमेटी का गठन भी किया गया। और सर्वसम्मति से श्री अशर्फीलाल पोया (पूर्व BDC) केवाल को कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त कर कार्यभार सौंपा गया और मंत्री पद श्री राजेश भुईयां ,सचिव एडवोकेट राजेन्द्र प्रसाद सिंह जी, कोषाध्यक्ष डॉक्टर मनोज कुमार , संगठन मंत्री एडवोकेट सन्तोष सिंह गोंड , व्यस्थापक रजनीश व अरविन्द सिंह घिवही , मीडिया प्रभारी श्री ओम रावत, मीडिया सेल अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह व बालगोविंद आयाम , मीडिया सदस्य ओमप्रकाश धूमा,संजीव घिवही, भानुप्रताप सिंह जोरुखार ,कमेटी सदस्य में प्रताप सिंह केवाल,दिनेश चेरो,लवकुश मरकाम,पिंटू ठेकेदार,सोनू सिंह, जसवंत सिंह,मोहन दास चेरो, व अन्यत था कमिटी संरक्षक श्री विनोद सिंह बकचढ़वा, श्री विजय सिंह केवाल, श्री सोमारु सिंह केवाल, श्री राजेश रावत जी मुडिसेमर , श्री मुरली धर जी(JE) केवाल, व श्री हीरालाल सिंह को कार्य भार सौंपा गया