विंढमगंज थाना क्षेत्र स्थित गायत्रि किल्निक मुडीसेमर को बुधवार शाम 4 बजे स्वास्थ्य विभाग कि टीम ने छापामारी की वर्षों से बिना डिग्री के अवैध रूप से चल रहे गायत्रि क्लीनिक विंढमगंज पर छापेमारी की। स्वास्थ्य टीम ने बताया क्लीनिक चलाने वाले के पास कोई कागज नहीं हैं। न ही उसके पास कोई डिग्री है। टीम ने क्लीनिक से कई प्रकार की दवाइयां व चिकित्सा कार्य में प्रयोग होने वाले सामाग्री बरामद किए हैं। जांच टीम ने बताया कि किल्निक को सीज कर दिया गया है।इसी संदर्भ में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र डॉ. जी एस यादव ने बताया कि काफी दिनों से झोलाछाप बिना डिग्री हासिल किए अवैध क्लीनिक चला रहे थे। गुप्त शिकायत पर पूर्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस दिया गया। था मगर क्लीनिक संचालन कर्ता ने उसे नजर अंदाज कर दिया। छापेमारी कर क्लीनिक को सीज कर दिया है संबंधित कागजात स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में उपलब्ध कराने को आदेश दिए हैं। प्रस्तुत नहीं करने पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन द्वारा समय-समय पर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। लेकिन जैसे ही मामला शांत होता है, फिर झोलाछाप डॉक्टर सक्रिय हो जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से झोलाछाप डॉक्टरों में खलबली मची हुई है आस पास झोलाछाप डॉक्टर अपने क्लीनिक बंद कर इधर-उधर घूमते नजर आए।