अक्षय तृतीय पर नाबालिग छोड़ो ने लिए सात फेरे तो होंगी कार्यवाई
आज दिनाक 19 अप्रैल 2024 को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पाण्डेय की अध्यक्षता मे मानव तस्करी रोधी इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई, एवं चाइल्ड हेल्प लाइन यूनिट की संयुक्त बैठक आहूत की गई जिसमे जनपद स्तर पर बाल विवाह रोकने हेतु बनायी गयी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि अक्षय तृतीया एवं अन्य शुभ लग्नो के दृष्टिगत बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी (वित्त/ राजस्व) महोदय के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर बाल विवाह रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही सभी ब्लाकों में ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं जिनके द्वारा बाल विवाह सम्बंधित प्रकरणो मे नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में अभी तक कुल 06 बाल विवाह रोके गए हैं । बाल कल्याण समिति के सदस्य अमरेश चन्द्र पाठक द्वारा बताया गया कि बाल श्रम, बाल भिक्षा वृत्ति, एवं बाल तस्करी के रोकथाम हेतु अभियान चलाते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जानी चाहिए संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक व गायत्री दुबे द्वारा बताया गया कि यदि बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी सम्बंधित सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल सूचना सम्बंधित थाने , बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, या मोबाइल नम्बर 8318953732 , टोल फ्री नम्बर 1098, 112, 181 पर सूचित करें जिससे तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा सके और बच्चों को संरक्षण एवं सुरक्षा प्रदान हो सके।
बैठक में बाल कल्याण समिति के सदस्य अमित चन्देल, रंजना चौबे, माण्डवी सिंह उज्जैन, मानव तस्करी रोधी इकाई से प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव, मुख्य आरक्षी धनञ्जय यादव, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, गायत्री दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट से नीलू यादव, अमन कुमार सोनकर, सुधा गिरि, अंशू गिरि, धर्मवीर, अनील यादव, रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।