न्यायालय से वांछित चल रहे 3 नफर वारण्टियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार       

OM PRAKASH RAWAT

न्यायालय से वांछित चल रहे 3 नफर वारण्टियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

दुद्धी|पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी सोनभद्र के पर्यवेक्षण मे गुरुवार को कोतवाली पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय जे0एम0 दुद्धी सोनभद्र के धारा 323, 504 भादवि से सम्बन्धित 30 वर्षीय तपेश्वर यादव पुत्र स्व0 रामबृक्ष निवासी गोहडा,52 के

वर्षीय बालरूप यादव पुत्र रामबृक्ष यादव निवासी गोहडा, तथा न्यायालय जे0एम0 दुद्धी जनपद सोनभद्र में धारा 386, 420 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी 47 वर्षीय महेन्द्र प्रसाद पुत्र लक्ष्मण निवासी झारोखुर्द, को गिरफ्तार गया | प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त गणों के विरुद्ध गैर जमानती वारण्ट व धारा 82/83 जा0फौ0 जारी किया गया था|

Share This Article
Leave a comment