बगैर परमिट के बालू का धड़ल्ले से हो रहा परिवहन,तहसीलदार ने अवैध बालू लदा टिपर पकड़ा
दुद्धी|स्थानीय क़स्बे के अमवार रोड पर मंगलवार की रात्रि 10 बजे नगवां बालू साइट से अवैध बालू लोड कर आ रहे टीपर को तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने जांच के दौरान पकड़ कर लिया जिससे वाहन स्वामी सहित पट्टेधारकों में हड़कंप मच गया |टीपर को कब्जे में लेते हुए तहसीलदार ने दुद्धी कोतवाली को सुपुर्द करते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए संबंधित विभाग को अग्रिम कार्रवाई हेतु निर्देशित कर दिया|
तहसीलदार अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात्रि 10 बजे वे गश्त पर थे कि अमवार रोड पर अमवार की तरफ से एक टीपर आता दिखाई दिया जिसे रोककर जांच किया तो उस पर उपखनिज बालू लदा था ,कागजात मांगने पर चालक कोई परमिट नही प्रस्तूत कर सका| चालक ने बताया कि वह नगवां बालू साइट से बगैर परमिट ही बालू लोड कर आ रहा था |उन्होंने कहा कि अवैध बालू परिवहन किसी भी कीमत पर नही होने दिया जाएगा | इसके लिए लगातार जांच अभियान जारी रहेगा|