कुएं में गिरा हिरण, वन विभाग ने निकाला
दुद्धी,सोनभद्र : वन क्षेत्र दुद्धी के अंतर्गत डूमरडीहा गांव में एक हिरण पानी की तलाश में आगया था आबादी से कुछ दूरी पर जमीन के बराबर एक कुआं था जिसमे पानी नही था कुआं कीचड़ से भरा था उसी में रात्रि में हिरण गिर पड़ा सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए बाहर जा रहे थे तो कुंए में से अजीबो गरीब जानवर की आवाज आ रही थी जब लोग जाकर वहा देखे तो हिरण कुएं से बाहर निकलने के लिए काफी प्रयास कर रहा था मगर कुआं गहरा होने के कारण हिरण बाहर निकलने में सफल नही हो पा रहा था । जिसकी सूचना तत्काल लोगो ने वन विभाग को दी सूचना पाकर सुरेंद्र सिंह अपने टीम के साथ गांव पहुंच कर कुएं में गिरे हिरण को बचाने के लिए आपरेशन रेस्क्यू चलाया । काफी प्रयास करने के बाद हिरण को बाहर निकालने में सफलता मिली । उक्त हिरण को लेजाकर हाथीनाला में बने पार्क में पानी पिलाकर छोड़ दिया गया जहा हिरण कुलाछे भरते हुए जंगल में चली गई । इसकी जानकारी वन दरोगा सुरेंद्र प्रसाद ने दी ।