करहिया / सोनभद्र | दुद्धी तहसील क्षेत्र के विंढमगंज थाना के अंतर्गत सुदूर गांव बोधाडीह में रविवार की शाम घर से डेढ़ किमी दूर पीने का पानी लेने गई तीन किशोरियां आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई जिसमे एक की मौत हो गई। तीनों अलग-अलग घर की किशोरियों में 13 वर्षीय रिंकी कुमारी पुत्री रामबरन की मौत हो गयी जबकि 16 वर्षीय अनिता कुमारी पुत्री सुकू, 17 सोनी कुमारी पुत्री रामज्ञान ग्राम बोधाडीह में यह लोग घर से डेढ़ किलोमीटर कनहर नदी में पानी भरने के लिए गयी थी, उसी समय अचानक बारिश एवं आंधी व पत्थर भी गिरने लगा इसके वजह से वे तीनों किशोरियां जल्दी जल्दी घर आ रहे थे कि बारिश तेज हो गयी और वे सब एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गयी, इसी दौरान अचानक बिजली गरजने से तीनों आकाशीय बिजली के चपेट में आकर घायल हो गई और गंभीर रूप से झुलसने से रिंकी ने दम तोड़ दिया, अन्य दो घायल किशोरियों को एंबुलेंस से कोन पीएचसी भेजा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बोधाडीह ग्राम पंचायत में पानी की समस्या से जूझ रही तीनो किशोरियां पानी लेने कनहर नदी में गई थी रविवार की शाम साढ़े चार बजे बारिश होने लगी तो तीनो पेड़ के नीचे जाकर खड़ी हुई इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गई। ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल गांव में सुलभ होता तो किशोरी की जान नही जाती | करहिया बोधाडीह में पानी की इतनी समस्याएं हो गई है कि पब्लिक दर-दर का ठोकर खा रही है।