राम-लक्ष्मण की भूमिका में बालकों ने किया 55 फीट ऊँचे रावण का दहन, हजारों की भीड़ ने देखा कार्यक्रम

विंढमगंज-सोनभद्र।सततवाहिनी छठ घाट मैदान में विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन का भव्य आयोजन किया गया। असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक 55 फीट ऊँचे रावण के पुतले का दहन राम-लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे बालकों द्वारा किया गया।शाम पाँच बजे से ही आतिशबाजी का सिलसिला शुरू हो गया, जिसकी गूंज आसपास के गाँवों तक सुनाई दी। रंग-बिरंगी आतिशबाजी से पूरा मैदान आलोकित हो उठा। मां दुर्गा की प्रतिमाओं के आगमन के साथ ही रावण दहन संचालन समिति द्वारा पुतले को दहन किया गया। इस दौरान राम-जानकी मंदिर दुर्गा पूजा समिति (अध्यक्ष संजय गुप्ता) और मां काली शक्ति पीठ दुर्गा पूजा समिति (अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल) के जुलूस में तासा की थाप और जयकारों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।शाम सात बजे जैसे ही पुतले में आग लगी, वैसे ही पूरा मैदान उत्साह और उल्लास से गूंज उठा। आतिशबाजी के बीच दर्शक झूमने लगे और कई लोग मोबाइल से तस्वीरें व सेल्फी लेने में व्यस्त रहे।इस कार्यक्रम में राम-जानकी मंदिर के ब्रह्मचारी ने अहम योगदान दिया। वहीं देव कश्यप ने पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया और मिसु जायसवाल ने डीजे बजाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।काली मंदिर परिसर में हुए आयोजन की अध्यक्षता रविशंकर जायसवाल ने की। वहीं समिति के कोषाध्यक्ष राजू तिवारी ने भी आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी व गणमान्य लोग – राजू गुप्ता, संजय गुप्ता, अमित केशरी, पप्पू गुप्ता, नंदलाल केशरी, ओम रावत, अजय गुप्ता, अशोक जायसवाल, आशीष जायसवाल, ओपी यादव, हर्षित प्रकाश, अरविंद, लवकुश, अंटू केशरी, सत्यम जायसवाल, अमित जायसवाल उर्फ़ डबल, डॉ. विरेंद्र, सुमन गुप्ता, प्रेम कुशवाहा, जितेन्द्र, डॉ. राजकपूर, जिद्दनलाल, चंदन मौर्य सहित अनेक लोग मौजूद रहे।