सड़क पर गिरा विशाल पेड़, आठ घंटे तक आवागमन रहा बाधित
विंढमगंज, सोनभद्र।

विंढमगंज से धरतीडोलवा जाने वाली मुख्य सड़क पर शुक्रवार तड़के लगभग 3 बजे एक विशाल पेड़ अचानक गिर गया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को काटकर सड़क से हटाने का कार्य शुरू किया। करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद सड़क को पूरी तरह से साफ किया गया और यातायात सामान्य हुआ।
इस घटना के कारण स्कूली बच्चों, कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। गनीमत रही कि पेड़ गिरने से कोई जान-माल की हानि नहीं हुई।
प्रशासन और वन विभाग की तत्परता के चलते स्थिति पर जल्द नियंत्रण पाया गया