विंढमगंज बुटवेढवा पंचायत भवन में जरूरतमंदों में कंबल वितरण
विंढमगंज थाना क्षेत्र के बुटवेढवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता लेखपाल धिरज पटेल द्वारा 50 जरूरतमंदों गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया. मौके पर कानूगो कृष्ण ने कहा कि सरकार कि पहल है ठंड से कोई ठिठुरे न इस लिए कंबल वितरण किया जा रहा है पहले से चयनित अपने अपने वार्ड सदस्य द्वारा जरूरत मंदों को लिस्ट बनाया गया था जिससे बिना परेशानी कंबल प्राप्त कर सकें वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता ने कहा कि ठंड में गरीब लोगों को राहत मिल सके. उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि गरीब व्यक्तियों को ही कंबल मिले. उन्होंने कहा कि बुटवेढवा पंचायत में सिर्फ 50 कंबल तहसील से मिला था जीसे आज वितरण किया गया।कुछ हुए नाराज कंबल कम होने के वजह से बिना सुची वाले खाली हाथ लोटे आश्वासन मिला है जल्द और कंबल वितरण किया जाएगा
मौके पर सारिका पंचायत सहायिका,संजीत, मुन्ना पासवान,ओम रावत, जिन्दललाल,अमेरिका,प्रभु सहित अन्य लोग मौजूद थे।