दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत।

OM PRAKASH RAWAT
मृतक राजकुमार की फाइल फोटो

दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत।

 

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज

Oplus_131072
मृतक राजकुमार की फाइल फोटो

विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारती इंटर कालेज के खेल मैदान से सटे रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात्री को लगभग 8 बजे दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचते ही हो गई। दूसरा घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करने के बाद छोड़ दिया गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुटवेढवा ग्राम पंचायत में पंचायत भवन के पास बीती रात्रि को लगभग 8:00 बजे दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने टक्कर में बुटवेढवा ग्राम निवासी राजकुमार उर्फ हलखोरी उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र महंगु भुइंया की मौत हो गई । दुर्घटना की खबर सुनकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे परिजनों का और रो-रो कर बुरा हाल था। इलाजरत बुटवेढवा निवासी अनील चंद्रवंशी पुत्र रामसहाई ने बताया कि दोनों बाइक से जा रहे थे कि विपरीत दिशा से बाइक सामने से आकर टक्कर मार दी जिससे हम दोनो सडक पर गिर गये।मृतक राजकुमार के सर खुन से लथपथ हो गया। आस पास मौजूद लोगों ने 112 के मौजूदगी में सड़क से उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये ।सूचना पर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की तथा बताया कि दूसरा बाइक चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया है दोनों बाइक अपने कब्जे में है ।मृतक राजकुमार को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment