बीज की दुकानों पर औचक छापेमारी, एक दुकान का लाइसेंस निलंबित तो वही दो को कारण बताओ नोटिस जारी
दुद्धी,सोनभद्र : वर्तमान में खरीफ फसलों की बुआई में बीजों की गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने हेतु जिलाधिकारी सोनभद्र के आदेश के अनुपालन में सभी तहसीलों में बीज की दुकानों पर कृषि विभाग के अधिकारियों की गठित संयुक्त टीम द्वारा औचक छापेमारी की गई। झारखंड एवं छत्तीसगढ़ से लगे सीमावर्ती सुदूर दुद्धी तहसील के विंढमगंज एवं दुद्धी कस्बों में बीज के दुकानों पर जिला कृषि अधिकारी डा० हरि कृष्ण मिश्रा एवं सहायक निदेशक मत्स्य की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई। जिसमे में० न्यू शिखर ट्रेडर्स प्रो० राकेश कुमार की दुकान के लाइसेंस को निलंबित किया गया क्योंकि उनके द्वारा कृषकों को बिल न दिया जाना,विक्रय अभिलेखों स्टाक /वितरण रजिस्टर को न मेंटेन करना, कृषकों/जन सामान्य हेतु रेट सूची न प्रदर्शित करना, आदि अनियमित्तताए पाई गई, साथ ही बीजों की गुणवत्ता संदिग्ध प्रतीत होने, मक्का का नमूना ग्रहीत कर प्रयोगशाला भेजा गया। छापेमारी के समय दुकान बंद कर भागने वाले विंढमगंज के में० चंदन बीज भंडार प्रो० चंदन कुमार, दुद्धी के में० सुनील बीज भंडार, में० सुनील कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। समस्त बीज विक्रेताओं को आगाह किया गया है की केवल गुणवत्तापूर्ण बीजों का ही विक्रय कृषकों को करें साथ ही उन्हें बिल अवश्य दें। समस्त बीज विक्रेता दुकान में समस्त बीजों को स्टॉक/वितरण रजिस्टर में अपरिहार्य रूप से अंकित करें।अन्यथा बीज अधिनियम 1968 के प्रबिधानानुसार कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
कृषि में उत्पादन से संबंधित कृषि निवेशों के विक्रय में कृषकों का शोषण किसी भी स्थिति में बर्दास्त नही किया जाएगा ।