विंढमगंज सोनभद्र निवासी केवाल विंढमगंज बसपा नेता राजकुमार भारती के पिता रुपचंद राम जी का बीते गुरुवार की शाम आकस्मिक निधन हो गया. वे लगभग 65 वर्ष के थे व बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. रुपचंद राम निधन उपरांत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं, उनके निधन पर बसपा नेता संजय गोंड, रामविचार गौतम, संदीप,राजेश रावत, मुन्ना लाल गौतम, सुनील भारती संतोष भुइंया सामाजिक कार्यकर्ता सहित दर्जनों स्थानीय लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया।