अनुसूचित जनजाति की भूमि बिक्री मामले में नए आरोप, परिवार ने जताई अनभिज्ञता
विंढमगंज, सोनभद्र।
तहसील दुद्धी क्षेत्र के ग्राम धूमा (टोला–छतवा) में अनुसूचित जनजाति की सहखातेदारी भूमि के कथित अवैध विक्रय का मामला और तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में अब मानदेव की बहू ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं।मानदेव की बहू का कहना है कि उनके ससुर ने जमीन बिक्री की जानकारी परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं दी। उन्हें बाद में पता चला कि जमीन का विक्रय कर दिया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जमीन किसी और व्यक्ति द्वारा ली गई है, जबकि कागज़ों में गोपाल के नाम रजिस्ट्री दर्शाई गई है।वहीं, गोपाल ने बताया कि उन्होंने उक्त भूमि नहीं खरीदी है। उनका कहना है कि रजिस्ट्री में उनका आधार कार्ड और फोटो का उपयोग किया गया है। गोपाल के अनुसार विश्वकर्मा समाज के एक व्यक्ति के कहने पर उन्होंने ऐसा किया, क्योंकि वह उनके यहां काम करता है और उन्हें इस लेनदेन की अधिक जानकारी नहीं है।मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित पक्ष ने प्रशासन से निष्पक्ष जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।