विंढमगंज में अपना दल (एस) द्वारा कंबल वितरण व वन भोज कार्यक्रम का आयोजन
विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अपना दल (एस) जॉन अध्यक्ष डॉ. सरजू प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कई दर्जन गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए।कार्यक्रम के उपरांत आयोजित वन भोज कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक समरसता और जनसेवा का संदेश दिया गया। उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे सराहनीय और प्रेरणादायक बताया।इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद


