समाजसेवी संजय गोंड ने विभिन्न दुर्गा पंडालों में जा कर मां का लिया आशीर्वाद
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज की रिपोर्ट
देवी जागरण का किया उद्घाटन
विंढमगंज/ सोनभद्र ।स्थानी थाना क्षेत्र के कई ग्राम सभा में दुर्गा पूजा समिति के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित किया गया है कई पुजा समितियों ने संजय गोंड को किया था आमंत्रित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी तथा बहुजन समाज के नेता संजय गोंड़ के आगमन से दुर्गा पूजा समिति तथा ग्रामीणों में खुशी की लहर मुख्य अतिथि ने कोलिनडुबा में न्यू फाइव स्टार क्ल्ब द्ऊ आयोजित भक्ति जागरण का फिता काट कर किया शुभारंभ और मां को धूप दीप अर्पित कर पूजा अर्चना की मुख्य अतिथि तथा साथ में आए हुए विशिष्ट अतिथियों को माल्यार्पण तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया आए हुए मुख्य अतिथि ने संबोधन में कहा कि आप सभी ने स्नेह प्रेम के वजह से आ ही जाता हूं वही धरती डोलवा में पासवान समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने संजय गोंड को बाबा चौहरमल की स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया। वहीं संजय गोंड ने घोषणा किया कि धरती डोलवा के पावन धरती में बाबा चौहरमल व शिव मंदिर का शिव लिंग की प्रतिमा लगाएंगे साथ ही माता रानी की कृपा आप सभी के उपर बनी रहे यही हमारी कामना है और कहां की आप सभी का मैं बहुत-बहुत आभारी हूं कि आप सभी ने इस मौके पर हमें बुलाकर हमें कृतार्थ किया तथा आप सभी का आशीर्वाद स्नेह हमे मिला इसके लिए आप सभी पूजा समिति के लोगों को बहुत-बहुत बधाई आभार और कहां की आप सभी को कभी भी हमारी जरूरत पड़े तो बिना संकोच के हमें याद कर सकते हैं जब भी आप बुलाएंगे मैं आप लोगों के बिच जरूर आऊंगा इस मौके पर राम विचार गौतम,न्यू फाइव स्टार क्लब सोसाइटी मुरीसेमर एंड कोलिंडूबा,अध्यक्ष ग्राम प्रधान यदुनाथ यादव, डॉ राकेश पासवान, डॉ अखिलेश कुशवाहा, राकेश यादव, रामकिसून ,शिवकुमार , नीरज यादव, धीरज यादव, नरेश यादव, अजय कुमार भारती, अंकित, मनीष प्रजापति , प्रधान सुरेंद्र पासवान,राजेश रावत, अमरेश भारती , पप्पू पासवान,गिरवर पासवान नगीना पासवान ,संजय डिजे,दीपक गुप्ता ,सहित गांव के अन्य लोगउपस्थित रहे।