भारतीय स्टेट बैंक  ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन

 

भारतीय स्टेट बैंक  ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज/ सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़ीसेमर लिंक मार्ग पर मां वैष्णो धर्मशाला के सामने लगभग 1:00 बजे बीसी पॉइंट का सुभारंभ बीसी संचालक नीतेश ने अपने पुरोहित शेषमणि पांडे से विधि विधान से पूजा हवन कराया गया इसके बाद आए हुए मुख्य अतिथि ने एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र बीसी पॉइंट का उद्घाटन एसबीआई मैनेजर त्रिपुरारी बरनवाल दुद्धी के हाथों फिता काटकर किया गया इस मौके पर एसबीआई बीसी संचालक नितेश कुमार के द्वारा आए हुए अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका सम्मान किया गया जिनमें त्रिपुरारी बरनवाल एसबीआई मैनेजर दुद्धी, प्रसिद्ध व्यवसाई गौरी शंकर दुबे,डॉ ओपी मोर्य , डॉक्टर श्रवण भारती, नंदलाल केसरी , आए हुए मैनेजर ने कहा कि इस बीसी पॉइंट एसबीआई के खुलने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी इस बी सी पॉइंट से जनधन खाता, चालू खाता, जीरो बैलेंस पर खुलवा सकते हैं तथा इस बीसी पॉइंट पर अपने पासबुक को प्रिंट करा सकते हैं और 1 दिन में एटीएम कार्ड और खाते से 30,30 हजार यानी 60हजार का लेनदेन कर सकते हैं ।आए हुए ग्राहकों को बताया कि आजकल धोखाधड़ी साइबर क्राइम बहुत चरम पर है इससे आप सब सतर्क रहें और किसी तरह का कोई भी मैसेज को कंफर्म होने के बाद ही कार्य करे अपना पिन कोड को गुप्त रखें एटीएम से लेनदेन करते समय सावधानी बरतें इस मौके पर विनोद पासवान बीडीसी, मनोज पासवान पूर्व बीडीसी, राजेश रावत, नंदकीशोर गुप्ता,नीतीश विश्वकर्मा, रवि रंजन कुमार,अमित कुमार केशरी,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!