दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं छठ त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक

उपेंद्र कुमार तिवारी दुद्धी सोनभद्र

, सोनभद्र। सोमवार को महिला थाना परिसर में दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं छठ त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक के दौरान संभ्रांत जनों ने बीते वर्षों दीपावली व धनरेस के दौरान घटित घटनाओं के बारे में जानकारी दी साथ ही छठ पूजा के कार्यक्रम के बारे में बताया।बैठक के दौरान कोतवाली प्रभारी नागेश सिंह ने कहा कि धनतेरस के दिन ज्वेलरी दुकानदार सचेत हो कर दुकानदारी करे।
दीपावली में कोई जुआ न खेले पकड़े जाने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।बगैर अनुमति पटाखे की दुकान लगी तो विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही होगी।उन्होंने कहा कि रात्रि 10 बजे के बाद आतिशबाजी नहीं होगी। छठ पूजा के अवसर पर व्यवस्थाओ को विशेष चर्चा की गई। छठ पूजा स्थलों पर पुलिस फ़ोर्स मुस्तैद रहेगी। ज़ब महिलाएं छठ पूजा वेदी पर जाने के लिए निकलेंगी तो उस वक़्त यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, श्री रामलीला कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, जय बजरंग अखाड़ा समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरि,वरिष्ठ अधिवक्ता नंदलाल, ग्राम प्रधान सुरेश,त्रिभुवन, शिवकुमार, जगतनारायण, विद्वन्त, सुभाष, संजय सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!