जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के स्वयं सेवक की प्रशिक्षण संपन्न

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के स्वयं सेवक की प्रशिक्षण संपन्न


उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र की अध्यक्ष/ माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अशोक कुमार यादव प्रथम के कुशल मार्गदर्शन में प्राधिकरण द्वारा नियुक्त प्राविधिक स्वयंसेवकों को दिनांक 2 .11 .2023 से 4.11.2023 तक न्यायालय परिसर में स्थित बार सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज श्री अहसानुल्लाह खान के नेतृत्व में विद्वान अधिवक्ताओं के द्वारा सोनभद्र जनपद के अलग-अलग जगह पर कार्य कर रहे प्राविधिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता गण में पर्यवेक्षक के रूप में अधिवक्ता श्री कृपा नारायण मिश्रा ,श्री सीपी द्विवेदी व श्री शेषनारायण दीक्षित ,श्री राम वृक्ष तिवारी, श्री शशांक शेखर कात्यान उपस्थित रहे पीएलवी का मार्गदर्शन किया। ट्रेनिंग ऑफिसर अधिवक्ता आरती पांडेय अधिवक्ता विजेंद्र प्रताप सिंह (इ.सी एक्ट) ने प्रशिक्षण कार्य भार संभाला प्रशिक्षक के रूप में न्यायालय सोनभद्र के विद्वान अधिवक्ता श्री विकास शाक्य श्री आलोक सिंह श्री राजीव कुमार सिंह श्री पवन मिश्रा श्री यज्ञ नाथ द्विवेदी प्रदीप देव पांडे श्री भानु प्रताप सिंह श्री अनिल सिंह ,श्री विजेंद्र सिंह ,श्री रविंद्र बहादुर सिंह, श्री उत्कर्ष दीक्षित ,श्री शोभित श्रीवास्तव, श्री संजय सिंह ,श्री शनी पाठक श्री राघवेंद्र ,सुश्री आरती पांडे श्रीमती कंचन सिंह श्रीमती चंद्र कला गिरी ,श्रीमती कंचन नीरज यादव ,शाहिना वारसी शामिल रहे और परावीधिक स्वयंसेवको को चयनित विषयों पर प्रशिक्षित किया साथ ही उनके कार्यों के बारे में उन्हें अवगत कराया इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पराविधिक स्वयंसेवक प्राधिकरण व जरूरतमंदों के बीच एक सेतु की तरह कार्य करते हैं विशेष लोक अभियोजक श्री शशांक शेखर कात्यान और श्री बिजेंदर प्रताप सिंह (इ.सी एक्ट )अधिवक्ता आरती पांडे व अधिवक्ता चंद्रकला गिरी द्वारा प्राविधिक स्वयंसेवकों को थाना राबर्ट्सगंज ले जाकर पुलिस व्यवस्था से संबंधित जानकारी दी गई। एसडीएम कार्यालय और तहसील में हो रहे कार्यों का निरीक्षण भी कराया गया और उन्हें समझाया गया की लाचार पीड़ित एवं सहयोग व्यक्तियों की मदद करें तथा उन्हें कानूनी सहायता प्रदान करें। शांति वर्मा ,अंजू लता ,ओम प्रकाश कुमार ,अजय कुमार, बृज किशोर , पुनीत चौबे, सहित दर्जनों पीएलवी मौजूद रहे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!